सुल्तानपुर नगर परिषद ने सब्जी मंडी के साथ ही फल फ्रूट की दुकान लगाने की अलग व्यवस्था की है लेकिन आज शनिवार को शाम 4 बजे देखने में आया की सब्जी एवं फल फ्रूट के दुकानदार इस स्थान पर अपनी दुकान नहीं लगते जिससे कि नगर में अवस्थाएं हो रही है । उक्त स्थान पर सब्जी की दुकान लगाने वालों का कहना है कि एक स्थान पर ही अगर दुकान लगती है तो नगर की व्यवस्था सही हो जाएगी ।