आष्टा: देवउठनी एकादशी के बाद आष्टा की सड़कों पर गंदगी, दुकानदारों द्वारा फेंके गए गाने के ढेर से राहगीर परेशान
Ashta, Sehore | Nov 2, 2025 आष्टा शहर में देवउठनी एकादशी के बाद सड़कों पर गाने के ढेर दिखाई दे रहे हैं दुकानदारों द्वारा बेचे गए गानों के अवशेष सड़क पर छोड़ दिए जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह स्थिति आज रविवार सुबह 10:00बजे से बनी है।