शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में मानवता की एक प्रेरणादायक मिसाल सामने आई है। गांव निवासी दीपक परिहार ने आपात स्थिति में रक्तदान कर एक महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11 बजे एक महिला की डिलीवरी के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो गया, जिससे उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ी। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की अपील।