शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुपालन में थाना झिंझाना पुलिस ने वर्ष 2025 के विस्फोटक अधिनियम से संबंधित माल को यमुना घाट चौकी क्षेत्र बिडौली के पास नष्ट किया। नष्ट किए गए माल में 38 कट्टे कोल्ड अनार वाली खाली नलकी, 12 कट्टे पुट्टी, 10 प्रेशर मशीन, चार ड्रम, चार रेपर के बंडल, तार व 960 पीस पटाखे शामिल रहे।