ओबरा: डाला में ट्रेलर से टक्कर के बाद सब्जी लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, चालक बाल-बाल बचा
डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बारी ओवर ब्रिज पर रविवार की सुबह लगभग आठ बजे राबर्ट्सगंज मंडी से सब्जी लोड कर रेणुकूट जा रही पिकअप में पिछे से तेज रफ्तार से आ रही टेलर ने साइड से पीकअप को टक्कर मार दिया जिससे पीकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराते हुए वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग ओवर ब्रिज पर पलट गई। और पिकअप में लोड सब्जी सड़क पर बिखर गया।