दिनारा पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को थाना क्षेत्र के करंज गांव से सात पीस शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संध्या 05 बजे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि करंज निवासी जब्बार मियां के पुत्र फिरोज मियां उर्फ फैआज मियां के दलान में रखे सात पीस ब्लू लाइम देसी मसालेदार शराब के साथ