बीझवायला के वार्ड नंबर 7 में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बीझवायला के उप तहसील कार्यालय पर 2 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।एक ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठा था बुधवार को दोपहर 12:00 बजे नायब तहसीलदार एवं पंचायत समिति पदमपुर के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई। लिखित समझौता तय किया गया ।पंचायत समिति ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया।