गौरिहार: सरबई में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन, कल 2 नवंबर को होगी पूर्णाहुति
सरबई में विगत वर्षों से होती आ रही श्री मद्भागवत महापुराण कथा की बैठकी 26 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ व्यास पं श्री मनोज कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृन्दावन के मुखारविंद से सरबई में यह कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शुरू हो जाती है और हरि इच्छा तक चलती है जिसकी कथा विराम पूर्णाहुति 2 नवम्बर रविवार को होगी और कन्या भोज कराया जायेगा। यह जानकारी शनिवार क