निचलौल: बोदना गांव में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बोदना में ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को उसके दो शावकों के साथ देखा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। तेंदुआ नवडिहवां कुट्टी टोला निवासी हरीलाल गुप्ता के गन्ने के खेत में घुस गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मधवलियां रेंजर अजीत कुमार ने ग्रामीणों को खेत के पास न जाने की हिदायत दी और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई