निवाड़ी: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के खटकियाना मोहल्ले में मां काली के दरबार में लगाया गया 56 भोग का महाप्रसाद
Niwari, Niwari | Oct 1, 2025 नवरात्रि के दौरान निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के खटियाने मोहल्ले में स्थित मां काली के दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया।तो वही समिति के द्वारा बताया गया है की रात्रि के समय तंत्र-मंत्र के साथ मां काली की आराधना की गई और 56 भोग का महाप्रसाद लगाया गया इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।