सिवनी: बंडोल-कान्हीवाड़ा रोड पर 20 साल पुराना पेड़ धराशायी
Seoni, Seoni | Sep 15, 2025 15 सितंबर दिन सोमवार को सिवनी जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश विकराल रूप लेती जा रही है तेज हवा तूफान के चलते 20 वर्षों पुराना वृक्ष धराशाही हो गया, रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया है, बंडोल से कान्हीवाड़ा रोड पर वृक्ष गिरने से लगभग 50 गांव प्रभावित हुए हैं