कांकेर: कांकेर शहर के पास ग्राम सिदेसर में दिनदहाड़े भोजन पानी की तलाश में दिखा भालू, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
Kanker, Kanker | Nov 2, 2025 कांकेर शहर से लगे ग्राम सिदेसर में दिनदहाड़े भालू के घुस आने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है फिलाहाल भालू की तलाश जारी है इस बीच घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र कुमार साहू के खेत के पास भालू भोजन पानी के तलाश में पहुंच गया खेत पर भालू को घुमते देख इलाके में हड़कंप मच गया घटना का