मुरैना नगर: मधु मिलन वीडियो इलाके में चोरी, नाबालिगों ने स्नैक्स की दुकान का गल्ला उड़ाया, सीसीटीवी में कैद
मुरैना के मधु मिलन वीडियो इलाके में स्नैक्स की दुकान से चोरी की घटना सामने आई है।राम गोविन्द डंडोतिया के मकान में किराए से रहने वाले निजामुद्दीन खान की दुकान का गल्ला गुरुवार दोपहर उस समय चोरी हुआ जब वे बाथरूम गए थे।गल्ले में करीब 2 से 3 हजार रुपये रखे थे।आज CCTV फुटेज में दो नाबालिग चोरी करते दिखे,वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की।