शनिवार की अपराह्न करीब 3:00 मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर क्षेत्र के गांव सुहागपुर में कब्रिस्तान के पास से पुलिस ने रियासत उर्फ सलीम गंगा रोड काशीपुर उत्तराखंड हाल निवासी शेरकोट क्षेत्र के गांव घोसियावाला व दानिश निवासी नौधना शेरकोट हाल निवासी नई बस्ती जसपुर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया।