वारिसनगर: सतमलपुर वार्ड 4 में मीरा देवी की बकरी को रेखा देवी ने खुरपी से काटा, इलाज जारी
वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार सतमलपुर गांव में मंगलवार दिन के 12:00 बजे मीरा देवी का बकरी पड़ोसी रेखा देवी के खेत में चले जाने से गुस्साई रेखा देवी ने मीरा देवी की बकरी को खुरपी से काट दिया। बकरी को स्थानीय पशु डॉक्टर ने चार तक लगाकर इलाज किया है। प्रीत मीरा देवी ने बताया कि इसके लिए रेखा देवी के खिलाफ थाना में आवेदन देंगे।