गोरखपुर: अंबुज के दोस्तों ने हत्या का बदला लेने की धमकी दी, सोशल मीडिया पर लिखा- साइड काउंटर किया जाएगा, महराजगंज में सिर काटकर फेंकी गई थी लाश
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले अंबुज मणि त्रिपाठी की हत्या के बाद गला काटकर महाराजगंज के अलग-अलग जगह पर फेंक दिया गया था।सोशल मीडिया पर अंबुज की हत्या को लेकर कुछ पोस्ट अब वायरल हो रहे हैं,मसलन मैटर हमारे थे पर सबसे पहले वार वह करता था,हम दोस्तों पर तो वह जान छिड़कता था,मिस यू लाला जल्द ही तुम्हारी हत्या का बदला लिया जाएगा।