जानकारी गुरुवार सुबह 11 बजे मिली भंवरगढ़ में बुधवार को एक डीलर के यहां 756 कट्टे यूरिया खाद आए, लेकिन किसानों को तीन-तीन कट्टे के टोकन ही दिए गए। इससे बड़ी जोत वाले किसानों को निराशा हाथ लगी। किसानों ने बताया कि यह आपूर्ति ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सहायक कृषि अधिकारी कमल प्रकाश मीणा ने बताया कि यूरिया खाद की उपलब्धता के लिए उच्च अधिकारियों को करेगे।