बबेरू: बबेरू समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्नातक चुनाव में वोटर बनाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया
Baberu, Banda | Sep 15, 2025 बबेरू कस्बे के समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज सोमवार की दोपहर स्नातक MLC चुनाव में वोटर बनाए जाने के संबंध में एक बैठक का आयोजन सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया,जिसमे क्षेत्रीय विधायक विशंभर यादव ने बताया कि जो स्नातक पास युवक युवती हैं,उन सभी को स्नातक MLC चुनाव में मतदान करने के लिए वोटर बनने के लिए सभी पदाधिकारी निर्देश दिए।