बेरमो: फुसरो: एक बच्चे का पिता नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले भागा, मामला दर्ज
Bermo, Bokaro | Sep 14, 2025 बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो मे एक नाबालिग लड़की को अभय कुमार हरना चौक बसरिया बस्ती शिव मंदर के सामने, थाना-बाधमारा, जिला-धनबाद निवासी ने बहला फुसलाकर भगा कर ले गया।रविवार समय लगभग साढ़े पांच बजे लड़की के पिता ने बताया कि पुत्री को झुठा प्रेम जाल में फंसा कर शादी के नीयत से फुसरो बाजार से भगा कर ले गया है। अभय कुमार पूर्व में भी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा कर।