लूनकरनसर: धीरेरा में मजदूरी के रुपए मांगने पर की गई मारपीट, आरोप जातिसूचक गालियां देने का
लूणकरणसर थानाक्षेत्र के धीरेरा में मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि आरोपियों से वह मजदूरी के रुपए मांगे और मटकी से पानी पी लिया। आरोपियों ने मटकी को अछूता कहकर उससे मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।