वरला: नांगलवाड़ी नर्मदा माइक्रो-लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लापरवाही की बड़ी तस्वीर आई सामने
Varla, Barwani | Nov 30, 2025 नांगलवाड़ी नर्मदा माइक्रो-लिफ्ट सिंचाई परियोजना में लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आई है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी यह योजना किसानों को राहत देने के बजाय परेशानियां बढ़ा रही है। मुख्य पाइपलाइन आए दिन फट जाती है, और खेतों तक पहुंचने वाला पानी रास्ते में ही नर्मदा जैसी धारा बनाकर बह जाता है। हर बार पाइप फूटने से हजारों लीटर पानी खुले में बहकर बर्बाद।