नईगढ़ी: नईगढ़ी के महेवा गांव में सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल
Naigarhi, Rewa | Oct 22, 2025 मझियार निवासी 48 साल के भगवानदास सोंधिया अपनी बाइक से शंकरपुर की ओर जा रहे थे। महेवा गांव के पास उन्होंने सड़क पार कर रहे सोनवर्षा निवासी 62 साल के साधुलाल सेन को टक्कर मार दी।