नरकटियागंज: चाकूबाजी में युवक लहूलुहान, दर्द से कराहते हुए विजय की मौत
चाकूबाजी से युवक लहूलुहान, दर्द से कराहता रहा विजय, अंधेरे में तड़पता रहा जीवन, फिर मौत। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में शनिवार की अहले सुबह ऐसी दहशत लेकर आई, जिसे सुनकर इलाके के लोग सिहर उठे।वार्ड संख्या 7 के विजय कुमार को कुछ बदमाशों ने इतनी बेरहमी से चाकू मारा कि वह रेलवे लाइन के किनारे खून की नदी में डूबते किसी लाचार जीवन की तरह पड़े मिले।