बखिरा थाना क्षेत्र के कीठिउरी गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा स्कूल जा रही थी बुधवार की सुबह 9:30 बजे रमवापुर मेंन रोड पर टेंपो से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके सर में आई गंभीर चोटे।परिजन खलीलाबाद जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।छात्रा का नाम गुलनाज था।कुसरू आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी छात्रा।