बेलहर: फाइलेरिया रोगियों को अब मिलेगी दिव्यांगता पेंशन, बेलहर सीएचसी में 10 रोगियों की जांच, वाशिंग किट वितरित
Belhar, Banka | Nov 27, 2025 प्रखंड क्षेत्र के फाइलेरिया के मरीजों को भी अब 1100 रुपए महीना दिव्यांग्ता पेंशन मिलेगा। दिव्यांगत प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसके लिए गुरुवार को 1 बजे दिन में बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया के 10 मरीजों की जांच की गई। जांच के बाद मरीजों के बीच वाशिंग किट का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विक्रम प्र