बगोदर: जीटी रोड झरी पुल के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बेटे की मौत, मां घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम पांच बजे तेज रफ्तार बाइक ने खडी ट्रक को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी।घटना से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रुप घायल हो गया।वही घटना के बाद जीटी रोड का एक लाइन पूरी तरह बाधित हो गया।वही घायल को ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भेज दिया।