कर्वी के पुरवा तरौंहा में जबरन ई रिक्शा चलवाने का विरोध करने पर बीती 11 दिसंबर को दबंग विनय,राजकिशोर और रमाकांत ने भोलू पुत्र नत्थू और उसकी मां रानी देवी के साथ मारपीट की है। जिनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।और आज शुकवार की सुबह 11:30 बजे दोनों मां बेटे भोलू और रानी देवी का सोनेपुर जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।