आगरा: ताजमहल के पास दशहरा घाट पर बड़ा अजगर निकलने से मची दहशत, सुंदर सिंह पहलवान ने किया रेस्क्यू
ताजमहल के पास दशहरा घाट पर लगातार दिखाई दे रहे अजगरों से क्षेत्र में दहशत मची हुई है, सुंदर सिंह पहलवान की बहादुरी की लोगों ने की जमकर सराहना की, सुंदर पहलवान ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। यमुना तटीय क्षेत्र में बढ़ते अजगरों ने पर्यावरण बदलाव पर सवाल खड़े किए।