पीलीबंगा: गोलूवाला पुलिस ने 16 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, भट्टी व कच्चा माल किया ज़ब्त, आरोपी मौके से फरार
गोलूवाला पुलिस ने आज सोमवार को 16 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, भट्टी हथकढ़ शराब हेतु कच्चा माल जप्त किया। आरोपी मौके से फरार हो गया। गोलूवाला पुलिस के हरबंस लाल उप निरीक्षक थाना अधिकारी के नेतृत्व में जगमोहन हेड कांस्टेबल ने मय टीम कार्रवाई करते हुए 35 LLW नहर किनारे सतनाम सिंह के घर में दबीस देकर कार्रवाई की।