कटकमदाग: खपरियावां-बनहा में पहली बार दुर्गा प्रतिमा स्थापित, भव्य कलश यात्रा निकाली गई
कटकमदाग:शारदीय नवरात्र पर खपरियावां पंचायत के बनहा नृसिंह स्थान में पहली बार माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा दुर्गा मंडप से निकलकर कोणार नदी तक गई और पुनः मंडप में संपन्न हुई। गांव में पहली बार प्रतिमा स्थापना से लोगों में विशेष उत्साह है।