डेहरी: आरपीएफ ने डेहरी ऑन सोन स्टेशन से लावारिस शराब की ज़ब्ती की
Dehri, Rohtas | Sep 17, 2025 रेलवे पुलिस ने बुधवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया कि आरपीएफ की गश्ती टीम ने प्लेटफार्म संख्या-04 के पश्चिमी छोड़ पर एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में बरामद किया। पूछताछ में किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया। मौके पर बैग खोलने पर उसमें 04 बोतल मास्टर ब्लेंडर सिग्नेचर विदेशी शराब तथा 18 बोतल ब्लू लाइम देसी मसाला शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4550 रु