जिले के कृषि भवन प्रांगण में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कुर्था विधायक पप्पू वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस मेले में विभिन्न कृषि योजनाओं, बीज, खाद, कृषि उपकरणों और आधुनिक खेती तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई गई। सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया और विशेषज्ञों से लाभ उठाया। विधायक ने किसानों को संबोधित किया।