सपोटरा: RS-CIT के निःशुल्क महिला प्रशिक्षण बैच के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक हंसराज मीना का हुआ स्वागत
सपोटरा स्थित मीना धर्मशाला में RS-CIT के निःशुल्क महिला प्रशिक्षण बैच के उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक हंसराज मीना शामिल हुए।उन्हौने पूर्व वरिष्ठ IAS अधिकारी पी आर मीना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमवार दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम में पहुंचे विधायक मीणा का लोगों ने साफा माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।