बता दें कि त्योंदा रोड पर बीएसएनल लाइन के गद्दे बन रहे एक्सीडेंट का कारण मंगलवार की शाम 4:00 के करीबत्यौदा रोड पर बीएसएनएल कंपनी ने लाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे हैं उनकी मिट्टी रोड पर डाली है एवं रोड की बाजू से ही लाइन के लिए गड्ढा खोदे जा रहे हैं जिससे कई बाइक सवार गढ़ों में गिरने से घायल हो रहे हैं एवं मिट्टी के ढेर पर चढ़कर बाइक फिसल कर भी घायल हो रहे है