रामनगर: कालाढूंगी के वन निगम डिपो में मृत बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप, शव को कब्जे में लेकर किया गया पोस्टमार्टम
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंंगी रेंज के वन निगम डिपो मे बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया, डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने दिन बुधवार को 9 बजे बताया गश्त के दौरान चकलुवा बीट के कंपार्टमेंट संख्या 2 सी में स्थित प्लाट संख्या 1 पर कर्मचारियों ने एक बाघ का शव पड़ा हुआ मिला था, मौके पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया है।