नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरहीया गांव में खेत से पंप सेट मोटर चोरी का मामला सामने आया है। पिपरिया गांव निवासी किसान राजन मुखिया के खेत में लगे पंप सेट मोटर को अज्ञात चोर बीती रात चोरी कर ले गए। हालांकि भागने के दौरान चोर मोटर को कटहा पुल के समीप क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़कर फरार हो गए, लेकिन इससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।