मुलताई: महाराष्ट्र से घूमने आए तीन दोस्तों में से एक किशोर मांडू नदी में बहा, एमपी-महाराष्ट्र की टीम कर रही रेस्क्यू
Multai, Betul | Sep 14, 2025 एमपी महाराष्ट्र की सीमा पर बहने वाली मांडू नदी में रविवार को महाराष्ट्र का एक किशोर तेज बहाव के कारण बह गया किशोर की पहचान कुणाल बागड़ी के रूप में हुई है जो महाराष्ट्र के मोरछी गांव का रहने वाला था वह अपने दोस्तों के साथ घूमने सालबर्डी के आया था जहां नहाते समय उसका पैर फिसल गया घटना की जानकारी विभाग द्वारा दोपहर 3:00 बजे दी गई।