कांकेर: किशनपुरी में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Kanker, Kanker | Jan 8, 2026 8 जनवरी दोपहर 1 बजे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोरर पुलिस 7 जनवरी को शाम को ग्राम भ्रमण पर निकले थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम किशनपुरी में दबिश दी गई। कार्रवाई में आरोपी रोहित कोठारी पिता स्व. पंडितराम कोठारी उम्र 42 वर्ष निवासी किशनपुरी के घर आंगन से 10 लीटर क्षमता की जरीकैन में 06 लीटर देशी महुआ शराब (कीमती 600 रुपये)