सेड़वा: नेहरो की नाडी के आगे ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षक की वायरल चैट के मामले में दिया धरना
Sedwa, Barmer | Sep 16, 2025 बाड़मेर जिले के नेहरो की नाड़ी सरकारी स्कूल के आगे मंगलवार को गांव की ग्रामीणों ने धरना दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक की एक अश्लीलता की जो चैट थी वह वायरल हुई है जिसमें गांव की छवि खराब हुईहै। ऐसे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की ग्रामीणों ने मांग रखी। शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी।