बांदा: तिंदवारी थाने की पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाले 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला, ASP ने दी जानकारी
Banda, Banda | Nov 25, 2025 बांदा की तिंदवारी थाने की पुलिस ने फर्जी जमानत सत्यापन अभियान के क्रम में फर्जी तरीके से जमानत लेने वाले 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें चार लोग नामजद है तो वहीं 2 अज्ञात लोग हैं। और इस पूरे मामले की जांच पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले को लेकर ASP ने बताया कि फर्जी जमानतदारों के सत्यापन के अभियान में तिंदवारी पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।