सागवाड़ा: किशनपुरा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दिलाई शपथ
वरदा अंतर्गत भाग संख्या 53 किशनपुरा में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ प्रभारी मोहनलाल त्रिवेदी तहसीलदार ओबरी द्वारा दशा माता व्रत के अवसर पर मेंणोर में पीपल वृक्ष के नीचे व्रतधारियों व ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गिरदावर प्रीतम वखारिया, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश रोत,सहित उपस्थित थे।