एमएलबी स्कूल में पदस्थ भृत्य थान सिंह के बेटे गगन राज ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एमपीपीएससी के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेस पद पर चयनित होकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। महज 24 वर्ष 9 माह 15 दिन की उम्र में इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। सूबेदार वार्ड निवासी गगन राज का चयन म्यूजिक डिपार्टमेंट की एकमात्र सीट पर हुआ है।