फुलवाडा टीम ने मूंडरी को हराकर रओंसई फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती, खिलाड़ियों ने डांस कर मनाया जश्न
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 26, 2025
गांव रोंसी के बामलाई स्टेडियम मे रविवार सांय 5 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मे मूंडरी vs फुववाडा के मध्य खेला गया जिसमें फुलवाडा टीम विजयी रही। विजेता टीम को 31हजार उपविजेता टीम को 21हजार रूप में शिल्ड मुख्य अतिथि बीना देबी के द्वारा प्रदान किये गए।इस दौरान जीत की खुशी में विजेता टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में डांस कर जीत का जश्न मनाया।