हाटा: बिना बारूद की ‘देसी तोप’ ने मचाई धूम, सुकरौली के युवाओं का अनोखा नवाचार
कुशीनगर के सुकरौली में युवाओं ने बिना बारूद के देसी पटाखा यंत्र बनाकर अनोखी पहल की है। प्लास्टिक पाइप, कार्बाइड और पानी की मदद से तैयार यह यंत्र तेज आवाज देता है, मगर पूरी तरह सुरक्षित है। मात्र 300 रुपये की लागत में बना यह स्वदेशी इनोवेशन इस दीपावली आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, साथ ही प्रदूषण भी कम करता है।