छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम दाढी महमूदपुर निवासी मोहम्मद हनीफ के पुत्र ओवैस आलम एवं परवेज आलम बाइक से ग्राम जिवाई से अपने घर को आ रहे थे। जैसे ही वह दोनों भाई ग्राम फत्तेपुर मोड़ बिश्नोई के पास पहुंचे तो पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सात व्यक्तियों ने उसके पुत्रों को रोक लिया और दोनों के साथ लाठी डंडों, लात घूंसो से मारपीट की। जिसमें ओवैस आलम के गंभीर चोट आई है