चरखी दादरी: सांवड़ के संकल्प पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित, सहयोग करने वाले लोग हुए सम्मानित
सांवड स्थित संकल्प पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह में पुस्तकालय व संगठन से जूडे हुए सदस्य एकत्रित हुए और कहा कि सेवा संकल्प संगठन द्वारा सांवड में निशुल्क पुस्तकालय की स्थापना चार साल पहले की गई।