मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन स्टेट हाईवे 61 पर जोगड़ावास प्याऊ के निकट पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, तस्कर फरार, तलाश जारी
स्टेट हाईवे 61 जोगड़ावास प्याऊ के निकट मारवाड़ जक्शन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर का पीछा किया , पुलिस को आता देख शराब तस्कर शराब से भरा बैग छोड़कर फरार हो गया ,पुलिस बैग से 48 देशी शराब के पव्वे जप्त किए पुलिस फरार हुए शराब तस्कर की तलाश में जुटी है।