बुधवार को राज स्वास्थ्य समिति के टीम ने फतुहा पहुंचकर सीएचसी का निरीक्षण किया है। टीम ने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया है। टीम ने ओपीडी,मेडिकल स्टोर,एक्सरे कक्ष,एंबुलेंस की मौजूदगी,टीकाकरण की सुविधा, कलेक्शन प्वाइंट के साथ-साथ सभी तरह के रजिस्टर,बेड की उपलब्ध,दवाओं का भी निरीक्षण किया है। टीम के सदस्यों ने बीपी जांच करवाकर सुविधा का जायजा लिया है।