शिकोहाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई, चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से मेरठ स्थित नशा मुक्ति केंद्र जा रही एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार चार लोग लखनऊ से मेरठ के लिए जा रहे थे।