मकराना: श्याम मित्र महिला मण्डल द्वारा भजन सरिता का आयोजन किया गया
Makrana, Nagaur | Jun 20, 2025 निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ के बालाजी बाग मोहल्ले में सुभाषचन्द सोनी के निवास पर श्याम मित्र महिला मण्डल द्वारा भजन सरिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सन्तोष सोनी ने छम छम बाजे देखो वीर हनुमाना, तेरे द्वार खड़ा भगवान, सत्यम शिवम सुन्दरम् सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके साथ ही अरुणादाधीच ने मेरे सिरपर रखदो बाबाअपने ये दोनों हाथ